रामपुर। बलात्कार : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की शाहबाद कोतवाली पुलिस के पास एक अजीबो गरीब मामला आया है। एक शादीशुदा महिला ने पहले मकान मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाते ह़ुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस जब कार्रवाई करने लगी तो महिला पीछे हट गई और युवक से निकाह करने की इच्छा जता रही है। महिला के बदलेे सुर को लेकर पुलिस अब युवक पर कार्रवाई करने को लेकर उलझन में पड़ गई है।
घटना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की है। यहां एक महिला किराये के मकान मेें पति के साथ रहती है। मंगलवार को महिला ने पुलिस में शिकायत की। आरोप लगाया कि मकान मालिक का बेटा निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ काफी समय से दुष्कर्म (बलात्कार )कर रहा है। उसके दबाव बनाने पर निकाह से मना कर रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी।
जब महिला को यह पता चला तो वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए मना करने लगी। उसका कहना था कि वह भी युवक से प्रेम करती है। वह युवक से शादी कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगी। पहले तो पुलिस महिला के अपनी बात से पलटने को लेकर उलझन में आ गई, लेकिन बाद में कार्रवाई करने का फैसला कर लिया। शाहबाद कोतवाली प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामपुर में फिर चला बुलडोजर : भोट थाना क्षेत्र के बांसनगली गांव में तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार ने जनचौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। वहीं बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा भी हटाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। तहसीलदार ने विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। कुछ समस्याओं को विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा कुछ लोगों पर गांव के चकरोड,बंजर,गूल व ग्राम समाज की जमीन में अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने के आरोप लगाए। उन्होंने चौपाल में मौजूद राजस्व निरीक्षक रामअवतार रस्तोगी को राजस्व टीम के साथ पैमाइश कर अवैध कब्जे मुक्त कराने के आदेश दिए। दोपहर बाद राजस्व टीम ने थाना पुलिस की मौजूदगी में मौके की पैमाइश कर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा दिया।राजस्व टीम में हल्का लेखपाल अतुल कुमार,गौरव कुमार,अभिषेक ध्यानी,भारत सिंह आदि मौजूद रहे।