पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल व प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पैक्टर प्रताप सिंह की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च (Flag March) किया । जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना सदर डबवाली के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फलैग मार्च निकाला गया है ।
ये भी पड़े– कनीना हादसे के लिए पूरी तरह सरकार (Government) व प्रशासन जिम्मेदार: डा. सुशील इंदौरा
इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। यह फ्लैग मार्च गाँव पन्नीवाला मोरीका गाँव से होते हुए ,फुलो , चट्ठा, तिगड़ी , पाना ,पन्नीवाला रुलदु, हैबुआना , निलावाली व गाँव मांगेआना तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया ।इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको कुछ इस बारे में मादक पदार्थो बारे कोई भी जानकारी हो तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवालीर पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल , थाना प्रबंधक सदर डबवाली,इंस्पैक्टर प्रताप सिंह व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी । (Flag March)