इटावा। पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव को शुक्रवार की शाम को जिला कारागार से जमानत पर रिहा कर दिया गया। वह आजीवन कारावास की सजा काट रही थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा करने के आदेश उसे दिए थे।
ये भी पड़े –लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग की चपेट में 6 लोगों की मौत, प्रशासन ने होटल को किया सील
जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डा. रामधनी ने बताया कि सरला जाटव वर्ष 2005 से जिला कारागार में बंद थी। वर्ष 2007 में औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के एक अपहरण के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
ये भी पड़े –उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती मामले में STF ने लक्सर और खानपुर से दबोचे दो आरोपी
उसने(पूर्व दस्यु सुंदरी) फैसले के खिलाफ अपनी जमानत को लेकर उच्च न्यायालय में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने जमानत देने के निर्देश दिए। उसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। वह अपने भाई के साथ जिला कारागार से बाहर निकली। सरला जाटव दस्यु निर्भय गुर्जर गैंग की सक्रिय सदस्य थी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Nav Times News Network