हरियाणा सरकार के खेल महाकुंभ के तहत ओपन कैटेगरी में स्टेट (State) बैडमिंटन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल सोमवार को द सिरसा स्कूल की सीनियर विंग में आयोजित किए गए। बैडमिंटन कोच दीपेश ने बताया कि ट्रायल प्रतियोगिता का स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मनीषा गोदारा ने कहा कि खेल मनुष्य जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ द सिरसा स्कूल विद्यार्थियों को खेलों में भी पारंगत बना रहा है,
ये भी पड़े– आत्मा और परमात्मा के साथ एकत्व स्थापित करता है योग (Yoga) : अशोक वर्मा
ताकि खिलाड़ी खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। उन्होंने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। कोच दीपेश ने बताया कि इस जिला स्तरीय ट्रायल में स्टेट के लिए 4 लडक़े व 4 लड़कियों हिताक्षी, संगीत, परनीत व हर्षिता का चयन किया गया है, जोकि स्टेट (State) के लिए आगामी 15 से 18 तक पंचकुला खेलने जाएंगे। इस मौके पर कार्यवाहक डीएसओ सुरेंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त कोच कर्ण सिंह, हेंसिंग कोच मनीष, रिशब जिंदल, मोहित मोंगा, सेठीराम सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?