रिदम हॉस्पिटल, नजदीक पैट्रोल पंप नाथुसरी चौपटा मंे 31 मार्च को ललित हार्ट एवं चाइल्ड केयर सैंटर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा कैंप (Medical Camp) लगाया जाएगा। कैंप में सामान्य रोग से लेकर हद्य, बाल रोग आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी। आमजन इस कैंप का चिकित्सीय दृष्टि से लाभ उठाएं और कैंप में पहुंचकर अपनी चिकित्सीय जांच अवश्य करवाएं। ललित हार्ट एवं चाइल्ड केयर सेंटर के डा. नीरज सिंगला ने बताया कि सेंटर की ओर से निरंतर आमजन के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
ये भी पड़े– प्रदेशवासियों का भाजपा (BJP) से हुआ मोहभंग : मेहताइसी कडी में 31 मार्च को नाथुसरी चौपटा में सेंटर की ओर से निःशुल्क जांच कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप मंे बच्चों में खून की फ्री जांच की जाएगी। इसके साथ ही फोटो थैरेपी, ईको, टीएमटी, एंजियोग्राफी, होल्डर पर 50 प्रतिशत की छूट की जाएगी। उन्हांेने बताया कि कैंप में जहां बीपी, सूगर आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी, वहीं दवाइयों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं के साथ सिरसा शहर में होटल आरोमा इन के सामने स्थित ललित हार्ट एवं चाइल्ड केयर सेंटर अपनी सेवाएं दे रहा है। सेंटर में एम, डीएम डा. ललित मोहन, एमडी फिजिशियन डा. नीरज सिंगला व डा. प्रतिभा गर्ग जैसे अनुभवी डॉक्टरों की टीम कार्यरत है। उन्होंने बताया कि हार्ट एवं बच्चों के रोग सहित अन्य सामान्य रोगों से संबंधी रोगी सेंटर में आकर अपना बेहतर इलाज करवा सकते हैं। (Medical Camp)