Girl arrested with drugs: जीरकपुर के एसएचओ ने बताया कि हमने जीरकपुर के गाजीपुर रोड से एक युवती को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पड़े –Panchkula के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में Khelo India Youth Games-2021 का भव्य आगाज
जीरकपुर के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि युवती के ऊपर हमने एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है। और कल डेराबस्सी कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। और यह पता करवाया जाएगा किया युवती (Girl arrested with drugs) यह नशा कहां से लेकर आती है। और कहां कहां सप्लाई करती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी यूपी का नाम रेहमा बेटी ओमारी निवासी तंजानिया हाल निवासी गार्डन द्वारिका में रहती है।
पुलिस तबतीश करी है की आखिर ये ड्रग्स इसको कहा से मिले हुए ये सब वह कहा से खरीदती और बेचती है | जीरकपुर पुलिस और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की मुश्तैदी की वजह से से अभूत बड़ी सफलता हासिल हुई है |
ये भी पड़े – WHO की रिपोर्ट ने खोली सरकार के झूठ की पोल, Covid मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवज़ा दे सरकार- मनोज लुबाना
पंजाब को नशा मुक्त करने के लिये पंजाब पुलिस हमेशा तत्पर रहती है | जीरकपुर पुलिस का ये कारनामा तारीफे काबिल है |