Pan Aadhar Linking New Update: पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक (Pan-Aadhar Linking) करने को लेकर केंद सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 10,000 हजार तक का जुर्माना देने से बचने के लिए जारी किया नया डेढलाइन, नई अपडेट के मुताबिक पहले Pan-Aadhar Linking की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 था, लेकिन अब पैन और आधार लिंकिंग के अवधि बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दिया गया है।
पैन-आधार लिंकिंग न्यू अपडेट के तहत आप पूरे 10,000 हजार रुपये की जुर्माना देने से बच सकतें हैं हलाकी 30 मार्च 2023 तक पैन को आधार कार्ड से लिंक करने पर आपको 1,000 हजार रुपये की शुल्क देय होता था, लेकिन Pan-Aadhar Link New Update के बाद ठीक 30 जून से पहले कर लेते हैं तब भी आपको 1,000 रुपये की ही शुल्क लगेगा, बता दे लोग काफी परेशान थे वही बहुत से पैन धारक को ये भी पता नहीं था की आखिर पैन कार्ड को आधार से लिंक करने होंगे। और जिन्हें पता भी था वे समय पर आधार-पैन लिंक नहीं करवा पाए।
ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नें नई डेढलाइन जारी करते हूएं लोगों से आग्रह कीया की वे जितना जल्दी हो सके Pan-Aadhar Linking कर लेवे, जो व्यक्ति लिंक नहीं करवाएगा उनका पैन कार्ड वैध नहीं होगा रद्द कर दिया जाएगा साथ ही वे बहुत सी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिए जाएंगे और बैंकों की भी लेंन-देन में उन्हें दिक्कतों की सामाना करना पड़ेगा, इसलिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सूचना देते हूएं Pan Card To Aadhar Linking को लेकर 30 जून 2023 तक की नई डेढलाइन जारी किया हैं।
30 जून से पहले अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करें:
टैक्सपेयर्स सहित हर भारतीय नागरिकों को राहत देते हूएं पुरानी डेढलाइन को खारिज कर दिया व सभी लोगों को सूचना देते हुए निर्देश दिया की वे जितना जल्दी हो सकें अपने पैन को आधार से लिंक (Pan Aadhar Link) करें 30 जून से पहले, अन्यथा पैन कार्ड मान्य नहीं होगा, हालाकी सरकार का ये भी कहना हैं की उन्होंने लगातार 5वी बार पैन आधार से लिंकिंग के तारीख को बढ़ाया हैं, अगर वे इस नई डेढलाइन के आदेश को पालन करते हुए आधार से पैन जोड़ नहीं पाते हैं तो उन सभी पैन कार्ड धारक की पैन निष्क्रिय कर दी जाएगी।
और वे कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं कर सकतें जैसे की आपको पता होगा बैंकों में भी नई अपडेट कर दी गई हैं, मतलब बिना पैन कार्ड के आप 50 हजार या उससे अधिक की निकासी पर आपको अपने पैन कार्ड की दस्तावेज को संलग्न करना पड़ता हैं, ऐसे में जब आप 30 जून तक पैन को आधार कार्ड से लिंक करने में नाकाम हो जाते हैं, तो आपको बैंकों की लेंन-देन में भी रुकावटे आनी संभव हैं, साथ ही अन्य सरकारी बधाएं जैसे इनकम टैक्स फ़ाइल करने में बी समस्या आ सकती हैं, व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ पाने में विफल हो जाएंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
How To Link Pan Card With Aadhar
- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारीक वेबसाइट Incometax.Gov.In पर जाना होगा
- अब Link Aadhar पर क्लिक करें
- अब अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करें व आधार कार्ड संख्या दर्ज करे व वैलिडेट पर क्लिक करें
- अब पेमेंट करने की प्रक्रिया पूरा करें
इस तह से आप अपने आधार से पैन को लिंक कर पाएंगे अगर आपको अधिक जानकारी चाहियें तो नीचे हमें कमेन्ट जरूर करें आपकी मदद की जाएगी और लोगों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे भी अपना Pan-Aadhar Linking के बारे में पता चल सकें धन्यवाद।