बरवाला/पंचकूला 6 नवंबर 2022। विश्वास फाउंडेशन व श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप, बतौड़ ने मिलकर आज रविवार को Government School गाँव ककराली में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्ययक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन गाँव की सरपंच निशा के पति श्री संदीप सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके किरणपाल, राम सिंह, कुलदीप व राजेश मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में किरणपाल का सहयोग अतिसराहनीय रहा। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला। 70 रक्तदानियों ने दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मेजर अभिनव की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया।
ये भी पड़े – सालों बाद पर्दे पर दिखीं Meenakshi Sheshadri, बताया कैसे शादी करके अमेरिका चली गईं बनी शेफ!
संदीप सिंह व किरणपाल ने बताया कि शिविर में कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य(Government School )ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रदूमन बरेजा व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।