सिरसा, 27 सितंबर (सतीश बंसल) सरकार (Government) को आशा वर्कर्स की मांगों को तुरंत प्रभाव से मनाना चाहिए । आशा वर्कर्स पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह बात हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सिरसा अध्यक्ष पुनीता रानी ने कहा है कि आशा वर्कर्स सरकार की नीतियों को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाती है । कोविड-19 के दौरान भी आशा वर्कर्स ने हिम्मत नहीं हारी थी ।
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स को प्रति माह काफी कम मानदेय दिया जा रहा है जबकि उनके ऊपर काम का बहुत अधिक बोझ होता है । सरकार आशा वर्कर्स को मात्र 4000 हजार रुपए वेतन देकर उनका शोषण कर रही है इसके अलावा ऑनलाइन कार्य भी आशा वर्कर्स के द्वारा करवाया जाता है जिससे कि उनका दोहरा शोषण हो रहा है सरकार को आशा वर्कर्स को न्यूनतम 26000 हजार रुपए वेतन , उन्हें पक्का करने , ईइसआई, पीएफ व अन्य सुविधाएं देने सहित अन्य मांगों को सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द पूरा किया जाना चाहिए । (Government)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?