शहर के कीर्ति नगर गली नंबर, 13 में रेनु फुटेला द्वारा न्याय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कर्ण चावला ने शिरकत की। गलीनिवासियों ने सर्वप्रथम कर्ण चावला का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर कर्ण चावला ने कहा कि न्याया चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानना और उनसे सुझाव लेना है, ताकि आगामी समय में कमियों को किस प्रकार सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में हुए उपचुनावों में जिस प्रकार बीजेपी को मुंह खानी पड़ी है, उससे साफ है कि जनता इस सरकार (Government) की शातिर चालों को समझ चुकी है
ये भी पड़े– Lions Club सिरसा उमंग की कार्यकारिणी गठित
और इस बार सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली। चावला ने कहा कि कहावत है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, वही हाल इस तानाशाही भाजपा सरकार का होगा। हर वर्ग इस सरकार की नीतियों से प्रताडि़त है। मुंह बाए खड़ी महंगाई ने आमजन को दो वक्त की रोटी का भी मोहताज बना दिया है। गरीब की थाली से निवाला छीनने का काम इस सरकार ने किया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि व्यापार ठप हो चुके हंै, बेरोजगारों की लाइन बढ़ती जा रही है, किसान लगातार किसानी को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार (Government) के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। चावला ने कहा कि इस गूंगी-बहरी सरकार को चलता करने का समय आ गया है और अभी से सभी लोग विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। इस मौके पर सोम प्रकाश सेठी, हरीश ग्रोवर, सीताराम सैनी, मोहनलाल सैनी, प्रदीप कुमार, ज्योति वर्मा, अशोक सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।