पंचकूला, 9 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने (Senior Citizens Council) आज सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा डे-केयर सेंटर-कम-ओल्ड एज होम सेक्टर-15 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों विशेषकर महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने काउंसिल की स्मारिका का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि वे सभी माताओं, बहनों, बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते है और भगवान से प्रार्थना करते है कि वे इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे और देश और प्रदेश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देती रहे।
ये भी पड़े – Panchkula :साइबर अपराध से जुड़ी समस्या के लिए डायल करें हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार|
उन्होंने कहा कि प्राचीन ग्रंथों में महिलाओं को शक्ति दुर्गां सहित अनेक रूपों में जाना जाता है। महिलाओं को समाज की धूरी बताते हुये गुप्ता ने कहा कि किसी भी परिवार की तरक्की में महिलाओं का विशेष योगदान होता है। उन्होंने कहा कि देश में महिला शक्ति का सम्मान बढ़ा है (Senior Citizens Council) और सरकार द्वारा उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जा रहे है। आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है और विभिन्न क्षेत्रों में देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है।
उन्होंने कहा कि सीनियर सीटीजन काउंसिल की प्रशंसा करते हुये गुप्ता ने कहा कि काउंसिल पिछले 34 वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिये कार्य करने के साथ-साथ पंचकूला के विकास में योगदान देती आ रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका है। जिस प्रकार से अपने दैनिक दिनचर्या के अलावा वे पंचकूला में पार्कों की देखरेख करते है, वह सराहनीय है।
गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये सात सरोकार दिये है और इन्हें बेहतर ढंग से लागू करने के लिये प्रशासन के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सबका उद्देश्य पंचकूला को एक स्मार्ट और वाईब्रेंट पंचकूला बनाना हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एमसीएम डीएवी काॅलेज की पूर्व प्रिंसीपल डाॅ पुनित बेदी ने कहा कि महिला दिवस 8 मार्च, केवल एक दिन ना मनाकर प्रतिदिन महिला शक्तिकरण के लिये कार्य किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि महिला और पुरूष एक दूसरे के पूरक और एक के बिना दूसरा अधूरा है। (Senior Citizens Council) उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को सशक्त बनाये ताकि वे विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके। इसके अलावा वे उनके सपनो को पूरा करने के लिये उनका सहयोग करें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे नारी की बजाय एक व्यक्ति बने, एक व्यक्ति में नारी और पुरूष दोनों के गुण होते है।
इससे पूर्व नारी शक्ति मंच की वरिष्ठ महिला सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मंच संचालन एचसी गेरा ने किया। इस मौके पर सीनियर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष एनके शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासचिव सुरेंद्र अरोड़ा, हरियाणा सीनियर सिटीजन काउंसिल के (Senior Citizens Council) महासचिव आरपी मल्होत्रा, पार्षद हरेंद्र मलिक और काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।