हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि (Development) पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 से 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है और यह कार्य शीघ्र पूरे होंगे। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद पंचकूला एक नये स्वरूप में दिखाई देगा। गुप्ता बीते मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त विकास लाठर भी उपस्थित थे।
संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता स्वयं चल रहे विकास कार्यों का करें निरीक्षण
गुप्ता ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता स्वयं चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों में उच्च (Development) स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बैठक में विकास कार्यों को पूर्ण करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करवायें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
ये भी पड़े – Mauni Amavasya: इस साल कब हो रही है पहली मौनी अमावस्या, जाने इस अमावस्या का शुभ मुहूर्त और क्या है महत्त्व|
शहर में अवैध अतिक्रमण के हटाने के साथ साथ गांवों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर लगाये अंकुश
अवैध अतिक्रमण का कड़ा संज्ञान लेते हुये गुप्ता ने निर्देश दिये कि शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ गांवों में भी सरकारी जमीन पर नाजायज कब्जे के विरूद्ध मुहिम चलाते हुये जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला नगर योजनाकार और नगर निगम द्वारा (Development) अपने अपने अधीन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये एक अभियान चलाया जाये। यदि शुरू में ही अवैध अतिक्रमण को रोक लिया जाये तो भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
मल्टी फिचर्ड पार्क ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा
सेक्टर-24 पंचकूला में विकसित किये जा रहे मल्टी फिचर्ड पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुये गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क होगा, जिसे लोग दूर-दूर से देखने के लिये आयेगे। गुप्ता को अवगत करवाया गया कि 8.78 करोड़ रुपये की लागत से पार्क की बाउंडरी वाॅल और टोयलैट ब्लाॅक का कार्य 31 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा।
इसके अलावा ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, फूटओवर ब्रीज और पार्क के गेट्स के लिये 9.81 करोड रुपये और बिजली संबंधित कार्य के लिये 3.62 करोड़ रुपये की स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। इन दोनों कार्यों के लिये 30 जनवरी 2023 तक निवेदाये आमंत्रित की गई हैं, जिसके उपरांत 1 मार्च से कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि पार्क में बागवानी कार्यों के लिये 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है। (Development) इसमें से कुछ कार्य आवंटित कर दिया गया है और शेष कार्य भी शीघ्र ही आवंटित कर दिया जायेगा। पार्क के शेष बचे सिविल और बागवानी कार्य आगामी दो महीने में स्वीकृत करवा लिये जायेंगे। इस महत्वकांक्षी परियोजना को 30 जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लोगों को निशुल्क उपलब्ध करवाये जायेंगे सीवरेज कनैक्शन
गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से अमरूत योजना के तहत 14 गांवों में नो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये गये है। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि गांववासियों को सीवरेज कनैक्शन लेने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि वे इस सुविधा का लाभ उठा सके। (Development) उन्होंने बताया कि यह कनैक्शन निशुल्क प्रदान किये जायेंगे। सेक्टर-27 में बनाये जा रहे वृद्धाश्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुये गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम की कमेटी द्वारा दूसरे वृद्धाश्रमों का दौरा किया जायें ताकि वहां दी जा रही बेहतर सुविधाओं को इस वृद्धाश्रम में भी प्रदान किया जा सके ताकि जरूरतमंद लोग इनका लाभ उठा सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंचकूला की सीएम अनांउसमेंट की प्रगति की करी समीक्षा
इस अवसर पर गुप्ता ने पंचकूला की सीएम अनांउसमेंट की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि ओद्यौगिक क्षेत्र बरवाला, एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला और सेक्टर-30 पिंजौर में नये फायर स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये। इसी प्रकार उन्होंने बहुमंजिली इमारतों में आगजनी की घटना से निपटने के लिये नई हाईड्रोलिक लैडर की खरीद के लिये सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण (Development) करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 में रेलवे ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और 25 जनवरी 2023 तक यह आरओबी बनकर तैयार हो जायेगा। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं आरओबी का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की थी। गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और यह भी तय समय में पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, एसीपी सुरेंद्र सिंह, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीईओ सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या मलिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी (Development) अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और अशोक राणा, डीएफओ बीएस राघव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।