मुजफ्फरनगर। पश्चिम बंगाल की रहने वाली किशोरी और पुरकाजी क्षेत्र के किशोर में फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग हो गया। किशोरी मुस्लिम संप्रदाय की है। ईद पर किशोर बंगाल गया और किशोरी को लेकर अपने गांव आ गया। स्वजन ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बंगाल पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है, क्योंकि वहां किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज है।
फेसबुक पर हुई दोनों की दोस्ती
पुरकाजी थाना क्षेत्र में खादर के एक गांव निवासी वाल्मीकि समाज के किशोर की फेसबुक पर पश्चिम बंगाल निवासी मुस्लिम किशोरी से दोस्ती हो गई। ईद वाले दिन किशोर बंगाल पहुंच गया और किशोरी भी उससे मिलने रेलवे स्टेशन पर आ गई। दोनों वहां से पहले दिल्ली, फिर रुड़की आदि जगहों पर छिपते रहे। शुक्रवार को किशोरी को लेकर किशोर अपने घर पहुंचा। स्वजन को मामले की जानकारी हुई तो वे दोनों को लेकर पुरकाजी थाने पहुंचे। पुरकाजी थाना पुलिस ने इस संबंध में बंगाल पुलिस से संपर्क साधा।
पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची मुजफ्फरनगर
शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद से पुलिस दारोगा विवेकानंद मंडल टीम के साथ पुरकाजी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीती तीन मई को किशोरी लापता हुई थी। चार मई को उसके पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। स्थानीय पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर दी है। इसके बाद युगल को ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया।
आदर्श बाल गृह से बच्चा फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कालोनी स्थित आदर्श बाल गृह से बीती दस मई को एक बच्चा फरार हो गया था। बाल गृह कर्मचारी मामले को दबाए बैठे रहे। मामला संज्ञान में आने पर बाल कल्याण समिति ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी थी। उधर, शनिवार को चाइल्ड लाइन के सदस्य अमन कुमार ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि बच्चा बागपत जनपद का रहने वाला है।