Happy Birthday Prabhu Deva: प्रभु देवा एक भारतीय डांस कोरियोग्राफर, फिल्म डायरेक्टर, प्रोडूसर और एक्टर हैं. प्रभु अलग-अलग तरह के डांस के प्रकारों में महारत हासिल की हैं. प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल 1973 में मयसूर, कर्णाटक में आज ही एक दिन हुआ था और वे अल्वार्पेट, चेन्नई, तमिल नाडू में बड़े हुए. प्रभु ने अपने पिता मुगुर सुन्दर से प्रेरणा मिली जो दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के एक डांस मास्टर थे. जिस कारण प्रभु ने नृत्य को अपना करियर बना लिया और भरतनाट्यम जैसे भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रकारों व पाश्चिमात्य नृत्यों में महारत हासिल की। उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ नर्तक माना जाता है और उन्होंने आधुनिक नृत्य प्रकारों को भारतीय फ़िल्मों में लाया।
ये भी पड़े – फरार अमृतपाल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा दावा पीलीभीत गुरुद्वारा का CCTV फुटेज हुआ गायब|
प्रभु देवा पहली बार तमिल फिल्म मौना रागम (1986) के गाने “पनिविजुम इरावु” में एक बांसुरी बजाते हुए एक लड़के के रूप में दिखाई दिए। बाद में वह 1988 की तमिल फिल्म अग्नि नटचतिरम में एक गीत के लिए पृष्ठभूमि नर्तक के रूप में दिखाई दिए। (Happy Birthday Prabhu Deva) कोरियोग्राफर के रूप में देवा का पहला उपक्रम कमल हासन अभिनीत वेत्री विझा (1989) था। अपने डांस के चलते प्रभु देशभर में काफी प्रसिद्ध हैं अलग-अलग प्रकारों का डांस करने के लिए इनको महारत हासिल हुई हैं. प्रभु को देश का माइकल जैक्सन भी कहा जाता हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग मूवीज ऑफ़ प्रभु देवा
प्रभु देवा अपनी आने वाली 10 मूवीज में दिखाई देने वाले हैं. (Happy Birthday Prabhu Deva) जिनमे से 9 मूवीज अंडर प्रोडक्शन हैं और 10वी मूवी “Flashback” जिसे डॉन सैंडी द्वारा डायरेक्ट और प्रोडूस किया गया हैं|