Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जिनका नाम भारत के एक ऐसे मुस्लिम परिवार में हुआ जो भारतीय मोशन पिक्चर में दशकों से सक्रिय थे. आमिर का जन्म मुंबई के बांद्रा में 14 मार्च 1965 में आज ही के दिन जन्म हुआ था. आमिर के पीटा ताहिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता थे जबकि उनके दिवंगत चाचा, नासिर हुसैन, फ़िल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे।
ये भी पड़े – विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये की ठगी मामलें में मुख्य आरोपी गिरफ्तार|
आमिर ने अपने करियर की शुरुवात एक बाल कलाकार के रूप में 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ और ‘मदहोश’ 1974 से की थी. वही आमिर द्वारा इन फिल्म को करने के 11 साल बाद एडल्ट अभिनेता डेब्यू का मौका मिला था लेकिन इनकी इस मूवी पर किसी का ध्यान नहीं दिया था. (Happy Birthday Aamir Khan) जिसके बाद आमिर की पहली फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ जिसमे इन्होने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म आमिर के भतीजे और नासिर हुसैन के बेटे मंसूर खान द्वारा बनाई गयी थी.
इन मूवी के बाद आमिर की 1966 में आई धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित व्यवसायिक ब्लॉकबस्टर राजा हिन्दुस्तानी जिसमे उनके विपरीत करिश्मा कपूर थी। (Happy Birthday Aamir Khan) आमिर की यह मूवी काफी हिट गई थी. इस फ़िल्म से उन्हें पिछले 8 नामांकनों के बाद पहला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला जो 1990 साल का बहुत बड़ी हिट थी और तीसरा सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन फिल्मो के बाद आमिर ने एक से एक हिट मूवी की थी जोकि इनके फैंस द्वारा काफी पसंद की गई थी. (Happy Birthday Aamir Khan) आमिर ख़ान एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता, निर्देशक, पटकथा लिखनेवाले, कभी कभी गायक और आमिर ख़ान प्रोडक्सनस के संस्थापक-मालिक भी है|