पंचकूला, 9 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रूढिवादी मान्यताओं को तोड़ कर, महिलाओं के साहस, महानता, दया, उपलब्धि और योगदान को याद करने का दिन है। साल के 365 दिन महिलाओं के परिश्रम तथा साहस पर न्योछावर किये जाए तो भी कम है।
इस अवसर पर योग आयोग हरियाणा के चेयरमैन जयदीप आर्य भी उपस्थित थे। (Women Commission)
ये भी पड़े – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने स्वैच्छिक कोष से सीनियर सिटीजन काउंसिल को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा|
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणू भाटिया ने महिला आयोग के परिसर में तीन महिलाओं को समाज में उनके अतुलनीय योगदान देने के लिये सम्मानित किया। इन महिलाओं में रेणु चावला अम्ब्रेला फाउंडेशन की प्रेजिडेंट होने के साथ साथ पुरुषों को मात देते हुए प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करती हैं। वे बहुत अच्छी कलाकार होने के नाते पूरे हिंदुस्तान की अकेली ऐसी महिला हैं, जिसने रावण का रोल शिद्दत से निभाया। (Women Commission)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
रितु ने एक साधारण सिक्योरिटी गार्ड होते हुए, कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सड़क से उठा-उठा कर सैकड़ों महिलाओं की जान बचाई। साध्वी डॉ देवप्रिया न केवल पतंजलि यूनिवर्सिटी की डीन हैं, बल्कि इन्होंने अपने आप को योग के प्रति इतना समर्पित कर रखा है कि 600 जिलों में जाकर महिलाओं को योग के माध्यम स्वस्थ रहने की कला से अवगत करवाया। (Women Commission)