चंडीगढ़, 07 अगस्त, 2022 (कुलबीर कलसी): देशभर में नौजवानों के टेलेंट को निखारने हेतु India’s Rizing Talent के माध्यम से हरियाणा युवा कांग्रेस युवाओं के लिए लायी है मंच।कार्यक्रम का आगाज पंजाब के युवा दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला को 1 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि द्वारा देश के हर राज्य में अमन और शांति का संदेशा दे कर किया गया।
ये भी पड़े –Diabetes रोगी जरूर रखें इन 4 बातों का ख्याल, शुगर लेवल काबू करने में मिलेगी मदद
आज इसी संदर्भ में चंडीगढ़ के सेक्टर 24 होटल पार्क व्यू में हरियाणा के प्रसिद्द कलाकार श्री राज मावर, मिस G.D. कौर, मिमिक्री आर्टिस्ट श्री गुरशन, पंजाबी कलाकार श्री प्रिंस रंधावा, श्री जगतार जग्गा जी, एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री शिवि चौहान, सह-प्रभारी श्री सत्यावान गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा एवं युवा कांग्रेस के सभी साथियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऐसा मंच जो देगा युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने का मौक़ा। गायन, रैपिंग, कविता, स्टैंड अप कॉमेडी, मिमिक्री, इंस्टा रील, यूट्यूब शॉर्ट्स, स्ट्रीट प्ले जैसे सभी क्षेत्रों के कलाकारों (Talent) को सुनहरी मौका देने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर (8816010446) भी जारी किया गया है जिसमें केवल1 मिनट का कलाकार अपनी कला का वीडियो क्लिप भेज कर ₹100000, ₹75000/- और ₹50,000/- तक के इनाम के हकदार भी बन सकते हैं।
Photojournalist
Kulbir Singh Kalsi
Chandigarh, INDIA <[email protected]>
WhatsApp 9814511404