लखनऊ। लखीमपुर खीरी के करीब 22 वर्ष पहले के छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड (Prabhat Gupta Murder Case) को लेकर केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के खिलाफ अंतिम सुनवाई (Last Hearing) के मामले में उनकी अपील पर मंगलवार को भी सुनवाई टल गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) में अजय मिश्रा टेनी की तरफ से केस को मुख्य बेंच यानी इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई है। (Bail)
मंगलवार को सुनवाई टल गई
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्राटेनी के खिलाफ सरकार की अपील पर मंगलवार को सुनवाई टल गई। मंत्री अजय मिश्रा टेनी के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि वर्तमान अपील के स्थानांतरण सम्बंधी उनकी विशेष अनुमति याचिका पर चार सप्ताह के भीतर सुनवाई हो सकती है। लिहाजा मामले में अग्रिम तिथि दी जाए। इस मामले के वादी पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया।
अग्रिम तिथि 17 अक्टूबर नियत
न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने मामले में अग्रिम तिथि 17 अक्टूबर नियत करते हुए, स्पष्ट किया कि अगली तिथि पर एसएलपी के मात्र लंबित रहने के आधार पर सुनवाई को टाला नहीं जाएगा।
लखनऊ में आज सुनवाई के दौरान मंत्री व वादी के अधिवक्ताओं के बीच कई बार तीखी नोक झोंक की स्थिति भी उत्पन्न हुई।
22 वर्ष पहले छात्र नेता प्रभात गुप्ता की हत्या
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में करीब 22 वर्ष पहले छात्र नेता प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में केन्द्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के साथ ही चार अन्य को आरोपित किया गया था। 22 वर्ष पहले लखीमपुर खीरी में छात्र नेता प्रभात गुप्ता को गोली मारकर हत्या हुई थी। इस हत्या में अजय कुमार मिश्र टेनी समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज हत्या के मुकदमा किया गया था। इसमें भी अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ प्रभात के पिता ने गंभीर आरोप लगाया था। (Bail)