नई दिल्ली, 21 फरवरी: घरेलू इक्विटी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का निवेश मूल्य दिसंबर 2022 के अंत में घटकर 584 बिलियन डॉलर हो गया, जो साल-दर-साल 11 प्रतिशत कम है। मॉर्निंगस्टार की एक रिपोर्ट में यह जा नकारी दी गई। गिरावट काफी हद तक भारतीय इक्विटी से कम रिटर्न और घरेलू शेयर बाजार से विदेशी फंड के बहिर्वाह के कारण थी। (Foreign Investment)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 21st February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 21 फरवरी 2023
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय इक्विटी में FPI निवेश का मूल्य दिसंबर 2021 के अंत में 654 अरब डॉलर से घटकर दिसंबर 2022 तक 584 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। सितंबर की तुलना में तिमाही आधार पर एफपीआई निवेश का मूल्य तीन प्रतिशत बढ़ा है। यह लगातार दूसरी तिमाही भी थी जब घरेलू शेयर बाजार में FPI का निवेश मूल्य बढ़ा। इस प्रकार, भारतीय इक्विटी के बाजार पूंजीकरण में FPI का योगदान सितंबर 2022 तिमाही में 16.97 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर 2022 तिमाही में 17.12 प्रतिशत हो गया। (Foreign Investment)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?