गोरखपुर। गोरखपुर में अवैध संबंधों का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ महिला(बीवी) अपने ससुराल से फरार हो गई। स्वजन के जानकारी देने पर मुंबई से घर पहुंचे पति ने हरपुर-बुदहट थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। थाने के पास महिला व उसके प्रेमी को लेकर पंचायत चल रही थी जिसमें पति भी पहुंच गया। पंचायत के दौरान वह पत्नी से घर चलने की मनुहार करता रहा लेकिन वह प्रेमी के साथ चली गई।
यह है मामला
हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी एक साल पहले महराजगंज जिले के फरेंदा में हुई थी। युवती का करीब दो साल से पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से प्रेम-संबंध था। शादी के बाद भाई बनकर प्रेमी उससे मिलने ससुराल पहुंच जाता था। करीब एक सप्ताह पहले युवती(बीवी) ने प्रेमी को ससुराल बुलाया और उसके साथ फरार हो गई। मुंबई में मजदूरी करने गए पति को जब स्वजन ने जानकारी दी तो घर पहुंचा। खोजबीन के बाद पता न चलने पर उसने हरपुर-बुदहट थाने में तहरीर दी। युवती उसके रिश्तेदारों ने रथाने के पास पंचायत बुलाई जिसमें पति भी पहुंच गया था। चार घंटे चली पंचायत के दौरान प्रेमी के साथ रहने पर युवती अड़ी रही। हरपुर-बुदहट थाने के जन सुनवाई अधिकारी उदयभान सिंह ने युवती बालिग है।दोनों पक्ष को कोर्ट में अर्जी देने को कहा गया है।
पत्नी के मायके से न आने पर पति ने खाया जहर, मौत
पत्नी के मायके से न आने पर पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्थिति बिगड़ने पर स्वजन मेडिकल कालेज ले गए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो, बंगला टोला निवासी सुनील राजभर की शादी चिलुआताल क्षेत्र के शेरपुर चमराहे निवासी अन्नू के साथ हुई थी। एक माह से पत्नी मायके में थी। दो दिन पहले सुनील पत्नी को लेने ससुराल गया लेकिन वह साथ नहीं आयी। वह ससुराल से घर जाने के लिए निकला और रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होन पर स्वजन बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए।