Husband ने शादी में बनवाई छोटी डायमंड रिंग, जाने गुस्साई पत्नी ने क्या किया?
शादी हर एक लड़की के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है और हर लड़की के मन में शादी को लेकर बहोत सी बड़ी -बड़ी ख्वाहिशें तो जरूर होती है अगर लड़की के सपने और ख्वाहिश पूरी न हो तो उस का दिल टूटना लाज़मी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा मामला सामने आया है जिस में एक लड़की ने अपनी शादी की डायमंड अंगूठी छोटी होने के कारण उस को पहनने से मना करते हुए रब्बर बैंड पहन रही है|
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
अंगूठी छोड़ हाथ में पहन लिया रबर बैंड…
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी छोटी डायमंड अंगूठी को लेकर इतनी शर्मिंदा थी कि उसने अंगूठी पहनने से इनकार कर दिया. अंगूठी न पहनने के बाद लड़की ने उंगली पर एक रबर बैंड बांध लिया था.
TikTok यूज़र अराश ने अपने फॉलोअर्स के साथ वीडियो शेयर किया जिसमें उसने पत्नी का हाथ दिखाया और बताया कि उसने अपनी शादी के लिए तीन कैरेट की अंगूठी खरीदी तो वह पत्नी के हाथ से गायब है. उसकी फिंगर पर अंगूठी की जगह एक छोटा सा सफेद रबर बैंड है. उसने कैप्शन में बताया कि उसे लगता है कि उसके लिए खरीदी गई अंगूठी में हीरा बहुत छोटा है|
Husband ने बनवाई थी शादी के लिए डायमंड की रिंग…
वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया इस वीडियो को अब तक को 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टिकटॉक पर अराश ने फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा था कि ‘मेरी पत्नी को अपनी छोटी तीन कैरेट हीरे की अंगूठी पहनने में शर्म आती है’, इसलिए वह अंगूठी की जगह रबर बैंड को पहनती है. इस के अतिरिक्त एक अन्य क्लिप में पत्नी की ओर से कहा गया कि ‘मेरी अंगूठी काफी छोटी है, अगर यह बड़ी होती तो जरूर पहनती|
Read this –Today’s Horoscope 11th May 2022 | आज का राशि फल दिनांक 11 मई 2022
वीडियो वायरल होते ही मिलने लगी सलाह…
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगो ने Tik – Tok यूज़र अराश को कमेंट कर सलाह देना शुरू कर दिया एक शख्स ने कमेंट कर नई अंगूठी खरीदने की सलाह दी, जबकि एक यूज़र ने अनोखा कमेंट करते हुए तलाक लेने की सलाह दे डाली. इसके अलावा एक अन्य ने लिखा कि यह बहुत ही बुरा है, लड़कियों को कभी संतुष्ट नहीं किया जा सकता|