जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र की एकता विहार कॉलोनी में (Immigrant woman brutally murdered) 24 नवम्बर वृस्पतिबार शाम करीब पांच बजे 35 वर्षीय प्रवासी महिला की हत्या कर दी गयी।
मृतका के पति व सास का कहना है कि महिला की हत्या के लिए उनका पड़ोसी जिम्मेदार है, जो कि घटना के समय से ही परिवार सहित फरार बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर स्थानीय निवासियों से जानकारी ली, मौके से मिली जानकारी के अनुसार बहादुर बलटाना के एकता विहार कॉलोनी के मकान नंबर 1-ए के प्रथम तल पर पत्नी गायत्री व मां राजेश्वरी के साथ रहता है और बलटाना स्थित फर्नीचर मार्केट में महाजन फर्नीचर पर काम करता है।
ये भी पड़े – सरवाइकल कैंसर नाटकीय रूप 30 से अधिक उम्र की महिलाओं में से बढ़ रहा है; प्रमुख कारणों के विशेषज्ञ
मृतका की सास राजेश्वरी देवी ने बताया कि वह आज करीब साढ़े चार बजे बहू गायत्री को सकुशल उसके घर छोड़कर अपने काम पर चली गई, इसी बीच उनके बेटे बहादुर ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी पत्नी गायत्री काफी समय से फोन नहीं उठा रही हैं। जब वह अपने घर आया तो उसका (Immigrant woman brutally murdered) कमरा बाहर से बंद था। जब उन्होंने अपने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर गायत्री की लाश पड़ी थी जिसकी किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी.मामले की जानकारी मिलने पर जीरकपुर डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़, एसपी दीपिंदर सिंह बराड़ और बलटाना चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। इस बीच मर्तका के पति बहादुर ने पुलिस को अपना शक जताया कि उसके कमरे के बगल में किराए पर रह रहे पवन ने उसकी पत्नी की हत्या की हो सकती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यह बताया जा रहा है कि घटना के करीब पंद्रह मिनट बाद ही पवन अपनी पत्नी सलोनी और अपनी चार महीने की बेटी को लेकर फरार हो गया है और उसके मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं.फिलहाल पुलिस पवन की विभिन्न तरीकों से तलाश करने me जुट गई है, और टीम को आरोपी की तलाश मे भेजा गया।
डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने फॉरेंसिक (Immigrant woman brutally murdered) टीम को मौके पर बुलाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कटम की मौत के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन जल्द ही वे हत्यारे को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी को सुलझा लेंगे।