कलायत के गांव शिमला (Shimla) में दामाद पर डीजल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 18 दिसंबर की हैं| जब ससुराल आए 24 वर्षीय दामाद राजीव को डीजल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया| मृतक जिला जींद के गांव अमरगढ़ का रहने वाला है। कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी गुरुदेव सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम मौका स्थल पर पहुंची। इस संबंध में मृतक के भाई शिव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर किया है।
ये भी पड़े – नार्थ कोरिया ने अप्रैल में लॉन्च होने वाली ‘महत्वपूर्ण’ जासूसी उपग्रह परीक्षण की पुष्टि की|
पांच लोगों पर दर्ज हुआ केस
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके भाई राजीव की शादी करीब चार वर्ष पहले गांव शिमला में चंद्रभान की बेटी सकीना से हुई थी। उनके पास तीन वर्षीय एक बेटा है। अकसर भाई-भाभी में अलग होने के लिए झगड़ा रहता था। कई बार मार पिटाई भी हुई। विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित हुई (Shimla) पंचायतों में भी बात सिरे नहीं चढ़ पाई। आरोप है कि भाई का ससुर चंद्रभान उसे ससुराल आने पर देख लेने की धमकी देता था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पत्नी से मिलने पहुंचा था पति
18 दिसंबर को भाई पत्नी सकीना को लेने गांव शिमला गया था। इस दौरान उसकी बहन साहिल कुमारी, जिसकी शादी गांव शिमला में हुई थी। उसका जीजा सागर, भाभी सकीना, मौसा चंद्रभान व मासी केलो देवी ने राजीव के साथ लड़ाई-झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने दोपहर करीब तीन (Shimla) बजे राजीव के ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा दी। जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उसके भाई की अत्यधिक जलने के कारण मौत हो चुकी थी। भाई का शव उसके ससुर चंद्रभान के मकान के आगे चारपाई पर पड़ा था। कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह द्वारा बताया गया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं|