शहर की प्राचीनतम श्री गौशाला सिरसा में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत (Shrimad Bhagwat Mahapuran) कथा का शुभारंभ हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथावाचक पं. योगेंद्र कृष्ण महाराज (चित्रकूट वाले) ने पहले दिन की कथा की शुरूआत दीप प्रज्जवलन, भागवत आरती और विश्व शांति की प्रार्थना के साथ की। कथा की शुरूआत में महाराज ने प्रियतम की वंदना जय राधे-जय राधे, जय श्री राधे से की।
ये भी पड़े– Rabi फसल खरीद को लेकर प्रबंध करें पुख्ता अधिकारी : उपायुक्त
तत्पश्चात भागवत के प्रथम श्लोक का उच्चारण कर श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ किया। कथा के प्रथम पंडित योगेंद्र महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से ही जीव का कल्याण संभव है। जहां कथा का गुणगान होता है, वहां प्रभुम खुद दर्शन देने के लिए आते हंै। युवा पीढ़ी को श्रीमद्भागवत कथा के साथ जोडऩा चाहिए, तभी मजबूत समाज की स्थापना होगी। कथाव्यास ने प्रथम दिन कथा में पधारे गौभक्तों को शॉल व नारियल का प्रसाद देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर श्री गौशाला कमेटी के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया, महासचिव प्रेम कुमार कंदोई, उपप्रधान दीनदयाल कंदोई, कोषाध्यक्ष राजकमल चमडिय़ा, सह सचिव अतुल हिसारिया, ओमप्रकाश मेहता, राजेंद्र गनेरीवाला, सुशील बांसल रोहतक वाले, गुरदीप सैनी, विनोद चिड़ावा वाले, सुरेश गौतम, ओमप्रकाश पूनियां, अशोक चिड़ावा वाले, भूषण गर्ग, पं. अवधेश दीक्षित, पं. राजेंद्र वाजपेयी तथा गौशाला मैनेजर पवन कुमार सिंवर सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे। (Shrimad Bhagwat Mahapuran)