सिरसा, 25 मार्च: एसडीएम (SDM) राजेंद्र कुमार ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात व्यवस्था का सुदृढ होना बहुत ही जरूरी है। ओवर स्पीड के वाहन चालक, हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने वालों, ड्राइविंग करते समय मोबाइल व नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में भी जागरूक करें। एसडीएम (SDM) राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीएसपी विकास कृष्ण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे! (SDM)
ये भी पड़े – मालवा की टीम ने रचा इतिहास, 7वां Kabaddi कप किया अपने नाम!
उन्होंने कहा कि सडक़ों पर मार्किंग की जाए और सांकेतिक बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सडक़ के दोनों ओर लगे पेड़ों की छंटाई करवाई जाए। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट के संबंध में गंभीरता से कार्य करें और दुर्घटनाओं के कारण जानकर उन्हें दूर करवाएं और मार्किंग व लाइटिंग के साथ-साथ पेड़ों पर भी पेंट करवाया जाए। इसके अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की पालना के बारे में अवगत करवाएं। नेशनल हाईवे पर अवैध कटों का सर्वे करवा कर उन्हें बंद करवाएं और हाईवे पर बंद पड़ी लाइटों का ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं तथा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। (SDM)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?