जीरकपुर 10 अक्टूबर 2022। विश्वास फाउंडेशन व विश्रांती सिटी एक्स्टेन्शन रेसीडेंट्स ने मिलकर विश्रांती सिटी के सामने गाज़ीपुर रोड़, जीरकपुर में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर (Indian Redcross Society) इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। रक्त लेने से पहले डाक्टरों द्वारा रक्तदाताओं का चेकअप किया गया उन्होंने कहा की रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से गर्व महसूस होता है। यह शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।
ये भी पड़े – Vishvas Foundation ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर को सफल बनाने में संचित गोयल, राकेश खेर, राहुल बंसल, नवीन कुमार, रॉबिन, जय पराशर व सुरेन्द्र राणा का सहयोग अति सराहनीय रहा। रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।
रक्तदान महादान है (Indian Redcross Society) और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। संचित गोयल ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से डॉक्टर प्रेम नाथ बंसल, टी.सी घई, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।
https://lisinopril1st.com/# buy Lisinopril 1st
can i get cheap clomid prices: clomid – can i purchase clomid
Cytotec 200mcg price: cytpremium – cytotec online
Clopidogrel 75 MG price [url=https://plavixclo.com/#]Clopidogrel Best Prices[/url] plavix medication
https://plavixclo.com/# buy clopidogrel bisulfate
priligy maxpharm: cheap priligy – dapoxetine online
buy cytotec over the counter: cytpremium – cytotec buy online usa