नई दिल्ली। सोफिया डंकली के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहला टी20 मैच 9 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 30 रन जोड़े लेकिन उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। (Sofia Sara) स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष जैसे बैटर ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन कोई भी इस स्कोर को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और वह केवल 132 रन ही बना पाई।
भारत की तरफ से सर्वाधिक रन दीप्ति शर्मा ने बनाया। उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सारा ग्लेन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सोफिया डंकली ने शानदार 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर केवल 13 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। दूसरे छोर पर डंकली का साथ दिया डेनेली वेट ने दिया। (Sofia Sara) उन्होंने 32 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत की गेंदबाजी बेअसर
टी20 मैच में 132 रनों का स्कोर उतना भी छोटा नहीं होता है लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड करने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे। केवल स्नेह राणा ही विकेट लेने में कामयाब रही और उन्होंने भी 10.3 की इकोनॉमी से रन लुटाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा भी महंगी साबित हुईं। उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्चे। सीरीज का दूसरा मैच 13 सितंबर को काउंटी ग्राउंड डर्बी में खेला जाएगा। भारत के पास उस मैच में वापसी करने का मौका होगा।