बुलंदशहर। नगर में अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर ने पालिका के साथ ही प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। दो मई को अभियान के दौरान बुलडोजर की चपेट में आकर घायल अधेड़ ने शुक्रवार को मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात शव घर पहुंचा तो आक्रोशित स्वजन ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। तहरीर पर तीन ठेकेदारों समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बुलडोजर भाजपा का नया बाहुबली बन गया है।
यह है मामला
कोतवाली देहात क्षेत्र में आवास-विकास द्वितीय में मोहल्ला झोपड़ी है। दो मई को पालिका के बुलडोजर ने यहां बने पक्के मकानों को ढहाना शुरू कर दिया। ठेकेदार मोहित चौधरी और उनके साथियों के बुलडोजर लेकर पहुंचने पर रोहताश ने विरोध किया। कहा कि उसके घर का निर्माण अवैध भूमि पर नहीं है। वे 70 वर्ष से यहीं रह रहे हैं, ऐसे में कार्रवाई न की जाए। मृतक के स्वजन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर तीन ठेकेदार व पांच अन्य ने जबरन बुलडोजर चला दिया था। आरोप है कि रोहिताश को ध्वस्तीकरण की टीम ने धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया और उस पर घर की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। इससे उसकी रीढ़ बुरी तरह जख्मी हो गई। रोहताश के साथ ही उसका भाई नरेश व साला सुमित घायल हो गए। घायल रोहताश समेत तीनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोहताश की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया। स्वजन के अनुसार, उपचार के दौरान शुक्रवार को रोहताश ने दम तोड़ दिया।
सूचना से लोग हुए आक्रोशित
रोहताश की मौत की सूचना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। रोहताश का शव देर शाम घर पहुंचा तो हंगामा शुरू हो गया। शव सड़क पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। मृतक रोहताश के साले गोपाल ने पालिका के तीन ठेकेदार मोहित चौधरी, हरीश चौधरी और कपिल चौधरी पुत्र हरीश चौधरी तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली देहात में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है कि बुलडोजर भाजपा का नया बाहुबली बन गया है। अतिक्रमण के नाम पर एक गरीब के घर के मलबे में दबकर घायल हुए व्यक्ति की मौत उप्र में जनाक्रोश का कारण बन गई है। बुलडोजर चढ़ा देने की धमकी भाजपा के राज में वसूली का नया तरीका बन गया है।