सिरसा के शक्ति नगर निवासी इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह (Mukhtyar Singh) पुलिस विभाग में 35 साल 2 माह की शानदार सेवा के बाद आज रिटायर हो गए हैं। उनकी रिटायरमेंट के मौके पर उनके आवास पर एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें उनके परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्तयार सिंह 7 दिसंबर 1988 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। जब उग्रवाद चरम पर था, उस दौरान उन्होंने फतेहाबाद जिले के जाखल, सिरसा जिले में कालांवाली, रानिया, सिरसा सिटी सहित अन्य पुलिस थानो में पूरी निष्ठा व बहादुरी के साथ ड्यूटी निभाई
ये भी पड़े– सेवानिवृत हुए 8 पुलिसकर्मियों के सम्मान में हुआ भव्य विदाई समारोह (Farewell Ceremony)
विभिन्न पुलिस थानों में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए जिस कारण उन्हें समय-समय पर प्रमोशन मिलती रही। वर्तमान में वे हिसार पुलिस लाइन में बतौर इंस्पेक्टर कार्यरत थे। उनकी सेवानिवृत्ति पर हिसार के पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी संजीव कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने भी उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। हिसार से सेवानिवृत्ति होकर जब वे सिरसा के शक्तिनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो वहां पर उनकी पत्नी बिमला देवी, पुत्र विजय, अजय, पुत्रवधू सिमरन व परिजनों ने फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया।
उनके रिश्तेदारों, दोस्तों व कॉलोनी के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक पार्टी रखी गई थी जिसमें डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्णप्रकाश सिंह, रोशन लाल मेहता, नरेंद्र सेठी, गोदारा जी, रोहित कुमार, अनिल कुमार,कपिल, कालू, कमल शर्मा, पूर्व सेठी, जतिन मेहता, कुनाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। (Mukhtyar Singh)
इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह पुलिस की सेवा के साथ ही समाजसेवा में भी सदैव आगे रहे। ड्यूटी के साथ-साथ वे कृष्णा गौशाला हाउसिंग बोर्ड हिसार, भूमि आश्रम अनाजमंडी हिसार, महिला आश्रम आजाद नगर हिसार में भी नियमित रूप से सेवा देते रहे हैं। हिसार में पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे रोटी बैंक का चार्ज भी उनके पास ही था। कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने पुलिस क्वार्टर से लंगर सेवा चलाई और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया। आज भी समाजसेवा का जज्बा उनके अंदर भरा हुआ है जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है।