सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इन्वेस्टिचर (Investiture) सैरामनी का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया एवं रीतिका सरकारीया द्वारा की गई। स्कूल समिति के सदस्यों का स्वागत बैच पहनाकर बैगपाइपर बैंड द्वारा किया गया। समारोह में सर्वप्रथम सभी हाऊस के कप्तानों ने स्कूल समिति के सदस्यों को सलामी दी।
ये भी पड़े– Farmers मई के महीने में ग्वार की बिजाई कदापि न करें: डा. यादव
तत्पश्चात कक्षा मॉनिटर, वाइस कैप्टन, हाऊस कैप्टन ,सीनियर हैड गर्ल ‘मन्नत मनहर’ व हैड बॉय ‘नितिन धीगंड़ा’तथा जूनियर हैड गर्ल ‘हितिका शर्मा’, हैड बॉय ‘सत्कार सिंह’ को बैच व सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी ऑफिस बेयररस के द्वारा स्कूल अुनशासन बनाए रखने की शपथ ग्रहण की गई। संस्कार समारोह उन महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है, जब जिम्मेदारी का दायित्व नव नियुक्त छात्र संघ को सौंपी जाती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राष्ट्रगान के पश्चात बैगपाइपर बैंड के साथ विजय पथ यात्रा द्वारा समारोह का समापन किया गया। अंत में नवजीत सिंह सरकारीया ने अभिभावकों की समारोह में उपस्थिति का धन्यवाद किया तथा बच्चों को अनुशासित बने रहने एंव अपने पद की मर्यादा में रहकर गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी। (Investiture)