नई दिल्ली, 8 जून (एजेंसी) अपनी ‘यूजर आईडी’ को ‘आधार’ से जोड़कर, लोग अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और (मोबाइल) ऐप से एक महीने में 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अभी इसकी लिमिट 12 टिकट है। भारतीय रेलवे ने सोमवार को यह घोषणा की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अब तक, आईआरसीटीसी (IRCTC) एक महीने में 6 टिकटों की बुकिंग की अनुमति देता था यदि यूजर आईडी को आधार से लिंक नहीं किया जाता है और इससे लिंक होने पर 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे ने एक महीने में आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी का उपयोग करके एक महीने में बुक किए गए टिकटों की अधिकतम संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया है।
ये भी पड़े –सर्राफा व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने की निर्मम हत्या, लूट के विरोध में हत्या की आशंका
जबकि आधार लिंक्ड यूजर आईडी से एक महीने में टिकट बुक कराने (IRCTC) की अधिकतम सीमा 24 कर दी गई है। साथ ही जिन यात्रियों का नाम बुक किए जाने वाले टिकट में होगा, उनमें से एक का आधार के जरिए सत्यापन किया जाना चाहिए।