सिरसा,18 जुलाई।।(सतीश बंसल)। वार्ड नंबर 21 की गली बावड़ीवाली के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं का मामला अब मुख्यमंत्री दरबार में पहुुंच गया है। पूर्व पार्षद नीतू सोनी की शिकायत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गली निर्माण की जांच उडऩदस्ते को सौंपी है। सीएम फ्लाइंग ने वार्ड नंबर 21 के नोहरिया बाजार की बावड़ी वाली गली में निर्मित की गई गली को लेकर नप सिरसा से आवश्यक दस्तावेजों का रिकॉर्ड तलब किया है। नीतू सोनी ने बताया कि बीते अप्रेल माह में इस गली का निर्माण किए जाने का कार्य आरंभ किया गया था मगर निर्माण के बाद से ही घटिया सामग्री के कारण यह गली विवादों में आ गई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य संबद्ध अधिकारियों को भेजी थी और इसकी जांच की मांग की थी। इसी शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अब मुख्यमंत्री उडऩदस्ते को इस गली की गहराई से संपूर्ण जांच के आदेश जारी किए हैं।उन्होंने बताया कि इस गली के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के कारण पहली बारिश में हुई गली जगह जगह से बैठ गई और इसे संबंधित ठेकेदार की ओर से चौथी बार रिपेयर किया गया। पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई है कि इस अनियमितता के मामले में वार्डवासियों को न्याय मिलेगा।
ये भी पड़े-सावन मास की हरियाली अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह 24 जुलाई को