उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Partha Gupta) ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अपने सपनों को साकार करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी होता है। जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके सफलता हासिल की जा सकती है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिसके बलबूते कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसलिए विद्यार्थी लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कर आगे बढें और अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन करें। उपायुक्त वीरवार को लघुसचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से खंड स्तर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित कर, उपस्थित छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने जिला के चार ब्लॉक की 10वीं व 12वीं कक्षा की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को चैक प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रोत्साहन राशि में 12वीं कक्षा की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश: 12 हजार, 10 हजार व 8 हजार रुपये की राशि के चैक प्रदान किए गए।
ये भी पड़े– Rajasthan Elections को लेकर डबवाली पुलिस में किए सुरक्षा प्रबंध ।
इसी प्रकार 10वीं कक्षा की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को क्रमश: 8 हजार, 6 हजार व 4 हजार रुपये की राशि के चैक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नाथुसरी चौपटा खंड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही मुस्कान, द्वितीय स्थान पर निर्मल व तृतीय स्थान पर रही अनिता को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नाथुसरी चौपटा खंड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही डिंपल, द्वितीय स्थान पर डिंपल शर्मा व तृतीय स्थान पर रही नीलम को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। (Partha Gupta)
खंड सिरसा शहरी क्षेत्र की 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही दिया, द्वितीय स्थान पर छवि व तृतीय स्थान पर रही मुस्कान को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सिरसा शहरी खंड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही राशि, द्वितीय स्थान पर खुशी व तृतीय स्थान पर रही सपना को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने सभी छात्राओं से एक-एक कर संवाद करते हुए उनसे भविष्य के लक्ष्य के बारे में जाना व उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
खंड रानियां की 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही कोमल, द्वितीय स्थान पर नेहा व तृतीय स्थान पर रही गुरप्रीत कौर को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार खंड रानियां की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही दीक्षा, द्वितीय स्थान पर कुमकुम व तृतीय स्थान पर रही अंजू को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। (Partha Gupta)
खंड बडागुढा की 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही परणित कौर, द्वितीय स्थान पर अर्षदीप कौर व तृतीय स्थान पर रही गगनदीप कौर को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बडागुढा खंड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही अर्शदीप कौर, द्वितीय स्थान पर जशनदीप कौर व तृतीय स्थान पर रही सनप्रीत कौर को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह सहित छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।