पंचकूला /01 दिसम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए (ITBP solider) बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र में जाकर साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है|
जिस अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला से एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस भारतीय अर्ध-सैनिक बल के जवानों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि किसी सस्ते लुभावनें ऑफर में आनें से बचें और किसी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें ना ही अपना ओटीपी किसी अन्य व्यकित के साथ शेयर करें । अगर किसी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके जानकारी लें|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर क्रिमनल खुद को आर्मी या किसी अन्य फोर्स का मैम्बर बताकर अपनी पोस्टिंग को लेकर सस्ता समान फ्रिज, एसी, मोटरसाइकिल या कार इत्यादि का (ITBP solider) विज्ञापन डालकर लोगो को लुभावनें ऑफर देकर एडवांस कुछ पेमेन्ट लेकर लोगो के साथ धोखाधडी करते है इस प्रकार की किसी अन्जान व्यकित पर भरोसा ना करें क्योकि यह साइबर क्रिमनल फर्जी आई कार्ड दिखाकर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ ठगी को अन्जान देते है । क्योकि साइबर क्रिमनल की पहली कोशिश आपको भरोसे में लेना फिर आपके साथ धोखाधडी करना । ऐसे में किसी अन्जान के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें ना किसी व्यकित की बातों मं आएं । साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान रखें ।