सिरसा।(सतीश बंसल) सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Jain Girls Senior Secondary School) में सदियों से चली आ रही प्रथा के अनुसार जब 12वीं कक्षा के विद्यार्थी विद्यालय छोडऩे के लिए तैयार होते हैं तो उनके सम्मान के लिए विद्यालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। इस प्रथा का निर्वाह करने के लिए जैन विद्यालय द्वारा भी विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विद्यालय प्रबंधक कमेटी द्वारा विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम ना आयोजित कर PVR में मूवी व दोपहर के भोजन की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को अनोखा उपहार प्रदान किया।
ये भी पड़े – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ’’जनता के दरबार में’’ पंहुचकर आमजन की सुनी समस्यायें|
साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस उपहार व मंगल कामना को प्राप्त कर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी व विद्यालय स्टाफ स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करते नजर आए। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने विद्यालय प्रबंधक कमेटी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। स्कूल प्राचार्या रेणू बाला और सीनियर को-ऑर्डिनेटर सोनिया जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर माता-पिता, अध्यापक एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। (Jain Girls Senior Secondary School)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?