हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को पीटरहॉफ शिमला में हुई। (Jairam Thakur) बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया। जयराम ठाकुर विपक्ष के नेता होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए सभी पार्टी विधायक शिमला पहुंचे।
ये भी पड़े – विश्वास फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो रक्तदान शिविरों में किया 188 युवाओं ने रक्तदान|
11 बजे सभी विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। (Jairam Thakur) इसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया। इन कार्यक्रमों के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हुई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसमें भाजपा विधायक दल के नेता और नेता विपक्ष का चयन हुआ। (Jairam Thakur) विधायक दल की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे। बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह और सह प्रभारी संजय टंडन रविवार सुबह ही शिमला पहुंचे।
oral isotretinoin 20mg – purchase absorica pills linezolid oral
amoxil online buy – amoxicillin drug order generic ipratropium