Khungar – स्वामी तुरियानन्द महाराज के आशीर्वाद तथा स्वामी अचलानंद गिरि महाराज की प्रेरणा से उनके श्रद्धालु राजकुमार खुंगर तथा मधु खुंगर ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ चौधरी देवी लाल गोशाला में गोवंश को मीठे दलिये की सवामणि व हरा चारा वितरित कर मनाई। प्रवक्ता सुमन मित्तल ने बताया कि स्वामी अचलानंद अपने प्रवचनों में गोमाता की महिमा का गुणगान करते हुए गोसेवा को अति पुण्य कार्य बताते थे क्योंकि गोमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है।
ये भी पड़े– क्रांतिकारी परिवर्तन की साक्षी बनेगी देश (Country) -प्रदेश की जनता : संतोष बैनीवाल
इस अवसर पर गोमाता की आरती की गई और दीप प्रज्वलन भी किया गया। सभी ने खुंगर दंपति को वर्षगांठ की बधाई देते हुए सेवा कार्य के लिए साधुवाद दिया। आए हुए गोभक्तों में परिवार की तरफ से प्रसाद स्वरूप मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर राज कुमार खुंगर, मधु खुंगर, ईशान खुंगर, हितेशी खुंगर, पृथ्वीक खुंगर, राजेश मल्होत्रा, सुमन मित्तल, रमेश साहुवाला, मनीष साहुवाला, जोगिंदर नागपाल, धर्मपाल मेहता, सूरजभान सिंगला, महेश मेहता उपस्थित थे। गोशाला कमेटी ने आए हुए सभी गो भक्तों का अभिनंदन किया। (Khungar)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?