Country – लोकसभा चुनावों की तिथि जिस प्रकार नजदीक आती जा रही है, ठीक उसी प्रकार चुनाव प्रचार अभियान भी गति पकडऩे लगा है।हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव व सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल लगातार कांग्रेस पार्टी काकारवां अपनी मेहनत से आगे बढ़ा रही हंै। इसी कड़ी में गांव रूपावास निवासी वेदपाल ढिल्लो, सुरजीत ढिल्लो के समस्त परिवारजनों ने संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पड़े– Voter Q App बताएगी कि मतदान केंद्र पर लगी है कितनी लंबी लाइन : जिला निर्वाचन अधिकारी
संतोष बैनीवाल ने पार्टी का पटका पहनाकर परिवारजनों का स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने को आश्वस्त किया। वहीं पार्टी में शामिल होने वाले परिवारजनों ने भी कहा कि वे पार्टी की नीतियों का जोर शोर से प्रचार-प्रसार करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडक़र पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, जिसके कारण सत्त्तासीन सरकार में हडक़ंप मचा हुआ है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार को अभी से सत्त्ता के जाने का डर सताने लगा है, जिसके चलते वह नित नए-नए हथकंडे अपना रही है। बैनीवाल ने कहा कि जब-जब आवाम में गुस्सा फूटा है, तब-तब बड़े क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हंै और इस बार भी क्रांतिकारी परिवर्तन की साक्षी देश की जनता बनेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे तन-मन-धन से पार्टी की नीतियों का प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें, ताकि पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी को सत्त्ता में लाया जा सके। (Country)