Basant Panchami: हिन्दू धर्म शस्त्रों और हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व वैसे तो सभी लोगो के लिए खास माना जाता है लेकिन यह अधिकतर विद्यार्थियों, ज्ञान, कला और संगीत से जुड़े लोगों के लिए यदि विशेष होता है. इस दिन शिक्षण संस्थाओं में देवी समरस्वती का पूजन-अर्चन की जाती है. इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और जातक की बुद्धिमत्ता, एकाग्रता तथा ध्यान की भावना बढ़ती है|
ये भी पड़े – पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्कर को किया काबू|
26 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचंमी: (Basant Panchami)
पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 25 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 26 जनवरी की सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी 26 जनवरी यानि गुरुवार के दिन मनाई जाएगी|
बसंत पंचमी पर शुभ योग और पूजा का मुहूर्त: (Basant Panchami)
हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा करने का शुभ मुहूर्त 26 जनवरी की सुबह 07 बजकर 06 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. वहीं इस साल बसंत पंचमी पर 4 शुभ योग भी बन रहे हैं. इन शुभ योगों में मां सरस्वती का पूजन करना बहुत शुभ फल दायी साबित हो सकता है. आपको बता दे कि इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए साथ ही मां सरस्वती को पीले रंग के फूल, बेसन के लड्डू या बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिव योग- सुबह से दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक.
सिद्ध योग- सुबह से शाम तक.
सर्वार्थ सिद्धि योग- शाम को 06 बजकर 57 मिनट से अगले दिन सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक.
रवि योग- शाम को 06 बजकर 57 मिनट से अगले दिन सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक.