Record – जिला परिषद् कर्मजीत कौर ने कुमारी शैलजा को सिरसा लोक सभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर कुमारी शैलजा को बधाई दी। इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस हाईकमान का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने सिरसा लोकसभा से लगातार उठ रही आवाज को पूरा किया और कुमारी शैलजा को सिरसा का प्रत्याशी घोषित किया।
ये भी पड़े– हमने सिरसा (Sirsa) को राजनीतिक क्षेत्र नहीं घर-परिवार की तरह माना है : कुमारी सैलजा
इस मौके पर कर्मजीत कौर ने मंडी कालांवाली में लड्डू बांट कर हलका वासियों के साथ खुशी मनाई और हलकावासियों से ज्यादा से ज्यादा मतों से कुमारी शैलजा को विजयी बनाने का आग्रह किया। कर्मजीत कौर ने बताया कि लोक सभा सिरसा में कुमारी शैलजा के पक्ष में एक तरफ माहौल है और कुमारी शैलजा भारी मतों के साथ जीत हासिल करेंगी। इस मौके पर केशव गोयल, मनीष गोयल, एमसी मुकेश, रणजीत सिंह, सुखदीप केवल, मुकेश गोस्वामी, पाला राम, अनमोल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। (Record)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?