सिरसा। (सतीश बंसल) लॉयन्स क्लब सिरसा ग्रीन की (Stree Shakti Ko Salaam) लेडीज ने प्रधान सुनीता बजाज की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट स्त्री शक्ति को सलाम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की तरफ से महिलाओं को उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना के लिए सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – पावन सानिध्य में 2943वां वार्षिक प्रकट उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया|
इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए आशा मैहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि के रूप में इनरव्हील 309 से ए सी मेम्बर नीता पुरी जी, सरपंच राधिका कालड़ा, अध्यापिका डिम्पल मैहता और डॉ अनुपमा सेतिया को आमंत्रित किया गया। प्रोजेक्ट में (Stree Shakti Ko Salaam) क्लब के सदस्य सीमा कालड़ा, सन्तोष सेठी,साक्षी मैहता ,अंजू बाँसल , प्रोजेक्ट चैयरपर्सन सरोज गोयल के अलावा शिफाली गोयल,पुनीत गोयल ,नैन्सी गोयल, कुशल और पार्थ मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्लब की तरफ से सभी अतिथियों को उनके उल्लेखनीय सामाजिक सेवा कार्यों के लिए शॉल औऱ सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। (Stree Shakti Ko Salaam) अपने वक्तव्य में नीता पुरी जी ने प्रोजेक्ट में मौजूद सभी महिलाओं को अपनी ताकत पहचानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नारी औऱ वृक्ष एक जैसे होते हैं दोनों की छाया में समृद्धि व खुशहाली आती है। उन्होंने सभी लेडीज को हर समय कुछ नया सीखने और दोस्ती के माध्यम से संस्कारों को फैलाने की प्रेरणा दी।