आज कल बाबा बागेश्वर काफी चर्चा में हैं वही अब, इनको RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर (Baba Bageshwar) बागेश्वर बालाजी धाम के प्रमुख पंडिंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पहले तो रोहिणी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की अर्जी लगाई। फिर उन्ही पर साधा निशाना|
पर्ची वाले बाबा से
यहीं हमारी विनती है
बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग
हमारी करनी पूर्ति है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 14, 2023
ये भी पड़े – सामाजिक संस्था प्रांजल द्वारा आयोजित किया गया आठवां रक्तदान शिविर|
रोहिणी द्वारा ट्वीट किया गया जिसमे उन्होंने लिखा, ”पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है..” इसके बाद रोहिणी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और रविशंकर प्रसाद की बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) की आरती करते हुए एक तस्वीर साझा कर उनपर निशाना साधा है।
आरती उतारो इनका आरती उतारो
2024 के चुनाव का यहीं मुद्दा बनाओ..महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ.
दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ.. pic.twitter.com/vaMf0Rkg9L— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 14, 2023
वही रोहिणी ने अपने इस ट्वीट में दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम का भी जिक्र करते हुए लिखा, ”हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था ..” हालांकि, रोहिणी द्वारा किए गए इन ट्वीट्स के बाद से ही उनको काफी लोगो द्वारा ट्रोल किया जा रहा हैं|”
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आपको बता दें कि रोहिणी के भाई तेज प्रताप यादव बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के आगमन से पहले से ही उनपर हमलावर रहे हैं। तेज प्रताप ने बाबा को पटना एयरपोर्ट पर रोकने की बात भी कही थी। इधर, पटना लौटने के बाद लालू पहली बार घर से निकले तो सबसे पहले हाई कोर्ट मजार पर दुआ पढ़ने पहुंचे थे। राजनीतिक विश्लेषक इसे बाबा बागेश्वर के आगमन से पहले एक संदेश के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, रोहिणी द्वारा किए गए यह ट्वीट काफी चर्चा में हैं क्यूंकि जैसा की तस्वीरो में देखा जा सकता हैं उन्होंने बाबा बागेश्वर के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओ को भी लपेटे में लिया हैं|