Viral Video – नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चलती कार के बोनट और छत पर बैठकर कुछ युवकों के मस्ती करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला नोएडा के सेक्टर-18 अंडरपास का बताया जा रहा है। युवक बीच सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मामला संज्ञान में आते ही सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी के नम्बर के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Viral Video -उल्लेखनीय है कि इससे पहले मार्च महीने में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। जिसमें नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित सोरखा पुलिस चौकी के सामने नशे में धुत कार सवार डांस कर रहे थे।
वायरल वीडियो में दो कार चौकी के सामने खड़ी दिख रही थी, जिस पर चढ़कर कुछ युवक हरियाणवी गाने पर डांस कर रहे थे। वहीं कुछ अन्य युवक चौकी के सामने भी डांस करते हुए नजर आ रहे थे। कमिश्नरेट पुलिस को ट्वीट कर लोगों ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी।
ये भी पड़े –वाराणसी में Gyanvapi मस्जिद के सर्वे की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार