पुलिस जिला डबवाली लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार आज बुधवार को लोकसभा चुनाव के मध्यनजर डबवाली के थाना कालांवाली व औंढा के एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व पैरामिलट्री फोर्स की टुकडी ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोगकरने की अपील की।
ये भी पड़े– श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम में सप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 मई 2024 को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। डबवाली क्षेत्र में लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने पैरामिलट्री की फोर्स के जवानों के साथ मिलकर थाना कालांवाली व औंढा के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार व प्रभारी थाना कालांवाली नि. चान्द सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलट्री की फोर्स की टीमों का फ्लैग मार्च कालांवाली शहर , व शहर से गाँव जगमालवाली,असीर,नोरंग ,देशुमलकाना,गाँव कालांवाली तक के एरिया के विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा । (Lok Sabha)
जानकारी देते हुए बताया की इसी तरह थाना औंढा के क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान व प्रभारी थाना औंढा नि. अनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलट्री की फोर्स की टीमों का फ्लैग मार्च औंढा बस अड्डा से मिठड़ी बस अड्डा से मलिकपुरा बस अड्डा,जण्डवाला ,घुकांवाली,बनवाला,मोटापन्नीवाला गाँव व बस अड्डा तक के एरिया के विभिन्न गलियों व मार्गों से होकर गुजरा ।
पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के पुलिस टीम ने प्रेरित किया। जनता से अपील की गई कि वह चुनाव के समय किसी भी ने असमाजिक तत्व के बहकावे में न आकर किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौंकी या पुलिस कन्ट्रोल रूम में दें। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें (Lok Sabha)