सिरसा, 12 अक्टूबर(सतीश बंसल)स्थानीय लार्ड शिवा कालेज (Lord Shiva College ) आफ फार्मेसी में उस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेस ने एमफार्म फार्मास्यूटिकल साईंसेस तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें संस्थान की शालिनि ने 525 में से 485 अंक लेकर पूरे हरियाणा में प्रथम और सुरेन्द्र ने 525 में से 480 अंक लेकर पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर संस्था के सचिव श्री सोमप्रकाश एडवोकेट ने शालिनि, सुरेन्द्र व सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थीयों एवं शिक्षकों के कड़े परिश्रम को दिया। महानिदेशक देश कमल विश्रोई ने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यार्थीयों के साथ-साथ हमारे प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र सिंह की कुशल प्राशसनिक क्षमता व प्राध्यापकों की कड़ी मेहनत को जाता है जोकि दिन-रात विद्यार्थियों की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्था (Lord Shiva College ) के उपप्रधान लोकेश बिश्रोई जी ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय सभी शिक्षकों को देना चाहिए क्योंकि उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी की अध्ययन संबंधी समस्याओं को विभिन्न तरीकों से सुलझाया। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी शालिनि ने इसी कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में भी 650 में से 507 अंक व द्वितीय सेमेस्टर में 650 में से 516 अंक लेकर पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया।
सह-प्राचार्य जगतार सिंह चौहान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यार्थीयों की लगन एवं स्टाफ की समपर्ण एवं सही शिक्षा पद्यति के कारण पुन: बढिय़ा परिणाम आया है। इसके पश्चात सभी विद्यार्थीयों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर डा.प्रीति, सुधांशु पांडे, गौतम कुमार, गजल मेहता, शुभम सचदेवा, मनोज कुमार, दीक्षा रेहलन, अभय, आरती नरूला, दीक्षा कटारिया, जतिनप्रीत, गजल कंबोज, भूपेन्द्र, हरविन्द्र कौर, अंजू, हिमांशु, पवन, एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने एक-दूसरे को एवं विद्यार्थीयों को बधाईयां दी।
ये भी पड़े-खुश होकर काम करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी: Major Akanksha