LSG vs GT:- 2023 में आज यानी शनिवार (22 अप्रैल) के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बराबर की टक्कर होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस सीजन केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में मौजूद हैं. ऐसे में आज के मैच को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने आप को और मजबूत करना चाहेगी|
IPL के इस सीजन में दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल हुई है वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है. (LSG vs GT) जबकि गुजरात टाइटन्स अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और दो में हार झेलनी पड़ी है|
कैसी होगी लखनऊ की पिच का मिजाज?
लखनऊ की पिच पर इस सीजन अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 121 से लेकर 193 तक का स्कोर बनाया है. ऐसे में आज के मुकाबले में पिच बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसके लिए मददगार साबित होगी ये कहना मुश्किल है. (LSG vs GT) हालांकि उम्मीद है कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी टर्न होगा. तो बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है. मैच दोपहर में खेला जाएगा, ऐसे में औंस का फैक्टर नहीं होगा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लखनऊ सुपर जांयट्स बनाम गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई|
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, (LSG vs GT) मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा| अब देखना यह हैं कि आज के मैच में कौनसी टीम को जीत हासिल होती हैं|