Lunch time reduced by UP CM Yogi:उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा 2.0 सरकार आ चुकी है। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीज़ों आये जिस में बीजेपी ने 404 सीटों में से 273 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल कि है। 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ताबड़तोड़ फैसले लेने के लिए योगी आदित्यनाथ को जाना जाता है। योगी सरकार ने इस बार अपने नए फैसले के दौरान सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक में 30 मिनट कटौती कर दी है। जनता की शिकायत पर यह फैसला लिया गया हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक में 30 मिनट कि कटौती…….
योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक में 30 मिनट की कटौती कर दी है। पहले सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक 1 घंटे का हुआ करता था पर अब इस फैसले के बाद अब यह लंच ब्रेक (Lunch time reduced by UP CM Yogi) मात्र 30 मिनट का होगा। योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर 9 टीम कि बैठक के दौरान कहा कि उन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबे ब्रेक के चलते उन के पास काफी काफ़ी शिकायतें आई है के जिस चलते कार्यालयों का काम प्रभावित हो रहा है। योगी ने नया फैसला लेते हुए कहा कि इसलिए अब सरकारी जानकारियों का लंच ब्रेक का समय 1 घंटे के बजाय 30 मिनट का हुआ करेगा।
यह पढ़ें –मुख्यमंत्री मान :युवाओ को रोजगार देने के लिए पंजाब सरकार की नई सौगात…