सिरसा (सतीश बंसल) । शहर के नोहरिया बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में नवरात्रों के प्रथम दिन पूजा शुरू हुई। मंदिर के पुजारी पंडित मदन मोहन शर्मा, पंडित लोकश शर्मा व संदीप शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की आर मां के दरबार को सजाया। श्रद्धालुओं का भी मंदिर में सुबह से पूजा पाठ के लिए तांता लग गया। पुजारी पंडित मदन मोहन शर्मा ने बताया कि नवरात्रि का प्रत्येक दिन देवी मां के विशेष रूप को समर्पित होता है और हर स्वरूप की उपासना करने से अलग-अलग प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। (Maa Shailputri)
ये भी पड़े – फर्जी लोन ऐप से रहे सावधान, बगैर ऋण लेकर भी हो जाएंगे कर्जदार : डीसीपी
उन्होंने बताया कि अगले 9 दिनों तक घर और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा-उपासना और मंत्रों की गूंज सुनाई देगी। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाते हैं। नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की आराधना और फल पाने का सबसे बढिय़ा दिन होता है। पुराणों के अनुसार देवी ही ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश के रूप में सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करती हैं। भगवान महादेव के कहने पर रक्तबीज शुंभ निशुंभ, मधु-कैटभ आदि दानवों का संहार करने के लिए मां पार्वती ने असंख्य रूप धारण किए, किंतु देवी के प्रमुख नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। (Maa Shailputri)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?