कुछ समय पहले हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में (Mafia Don) उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज लाया गया हैं| इससे पहले, यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बुधवार की दोपहर तीन बजे चित्रकूट पहुंची. अतीक अहमद के काफिले को चित्रकूट पुलिस ने एस्कॉर्ट कर अपनी सरहद से प्रयागराज की सरहद तक छोड़ा. इस दौरान जाते हुए अतीक अहमद काफिले के वैन में आराम से सोता हुआ दिखा|
चित्रकूट के खोए रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे फाटक बंद होने की वजह से अतीक अहमद को ले जा रहा पुलिस का काफिला रुक गया. इस दौरान, पुलिसकर्मियों ने नाश्ता-पानी किया. वहीं, अतीक अहमद आराम से वैन की फर्श पर सोता हुआ नजर आया. जिस दौरान मीडियाकर्मी द्वारा अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम प्रश्न करते रहे, लेकिन तब भी माफिया डॉन अतीक आराम से सोता रहा. (Mafia Don) फिर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक 10 मिनट बाद खुलने पर यह काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. इसके बाद, चित्रकूट से 60 किलोमीटर दूर मऊ थाने में अतीक अहमद का काफिला रुका. यहां अतीक अहमद ने भी चाय-पानी पीया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
‘मैं मिट्टी में मिल गया हूं’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान मीडिया टीम ने अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा प्रश्न पूछा तो उसने कहा कि मैं मिट्टी में मिल गया हूं, मेरा परिवार पूरी तरह बर्बाद हो चुका है, माफियागिरी कब की समाप्त हो गई. लेकिन, अब मुझे रगड़ा जा रहा. (Mafia Don) यह बात माफियां डॉन मीडिया से कहते हुए दिखे|
वहीं, जब अतीक से गाड़ी पलटने की बात से डर लगने का प्रश्न पूछा गया तो उसने कहा कि जब आप लोग (मीडिया) हैं, तो मुझे डर किस बात का. (Mafia Don) लगभग 10 मिनट के बाद फिर मऊ थाने से अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है| हालांकि, उनकी वायरल वीडियोस में उनके चेहरे पर डर साफ़ देखा जा सकता हैं|