देश के अनगिनत मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा का एशियन गेम्स में चयन हो गया है।अब वह अंतराष्ट्रीय कोच (Coach) के नीचे एशियन गेम्स के लिए अभ्यास करेंगे।भारत से जुजित्सु में 16 खिलाड़ी एशियन गेम्स में सेलेक्ट किए गए जिनमें एक नाम महावीर विनोद राणा का है। 17 जुलाई को सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ में महावीर विनोद राणा नाम एशियन गेम्स के लिए घोषित हुआ। महावीर भारत के इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने खुद की ट्रेनिंग से एशियन गेम्स में जगह बनाई। 2023 में होने वाले एशियन गेम्स में महावीर विनोद राणा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राणा का नाम एकलव्य के नाम से जाना जाता हैं क्योंकि ये दुनियां के ऐसे खिलाड़ी हैं जो खुद अभ्यास करके अंतराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाई। आज महावीर विनोद राणा ने भारत को एक नई पहचान दिलाई है। जब जुनून जागता है तो कुछ भी असंभव नही।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 19th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 19 July 2022
इंसान जो चाहे वह कर सकता है। बस उसे पाने के लिए रात भी उसे दिन चमकना चाहिए। फिर उसे दुनियां की कोई भी तागत रोक नहीं सकती। एक जीता जागता उदाहरण महावीर विनोद राणा आपके सामने है। जिन्होंने ये सब करके दिखा दिया और एशियन गेम्स के लिए सेलेक्ट (Coach) हुए।
ये भी पड़े –Heart Diet: दिल की सेहत के लिए घातक है ये इस तरह का प्रोटीन